फरार चल रहे चार गैंगस्टर गिरफ्तार
हापुड़
हापुड़ थाना धौलाना पुलिस ने फरार चल रहे चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि धौलाना पुलिस गैंगस्टर कार्यवाही में फरार हो चल रहे
धौलाना के ग्राम पिपलेडा निवासी
आकिल , मोबीन ,अनीस व
नफीस को उनके मकनो से गिरफ्तार किया गया है