जिले की पांच ग्राम पंचायत शीघ्र टीबी मुक्त होगी:डा.राजेश

जिले की पांच ग्राम पंचायत शीघ्र टीबी मुक्त होगी:डा.राजेश

हापुड

जनपद की पांच ग्राम पंचायत टीबी मुक्त होने की राह पर हैं। इनमें दो
ग्राम पंचायत गढ़मुक्तेश्वर और तीन सिंभावली ब्लॉक की हैं। पांचों ग्राम
पंचायतों में वर्तमान में कोई सक्रिय क्षय रोगी नहीं है। संबंधित ग्राम
पंचायतों की ओर से टीबी मुक्त होने का दावा पेश करने के बाद क्षय रोग
विभाग पहले ही डेटा परीक्षण कर चुका है।
मंगलवार को जिला स्तरीय वेलीडेशन टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र (सीएचसी) गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का दौरा कर डेटा परीक्षण किया।
जिला स्तरीय टीम में आईएमए से डा. आनंद प्रकाश और जिला पंचायती राज
अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक गोपाल राय शामिल
रहे। डेटा परीक्षण के दौरान स्वयं जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह
और इस कार्य के लिए फैसिलिटेटर नियुक्त किए गए। सबसे पहले टीबी मुक्त
घोषित किए जाने के लिए दावा करने वाली ग्राम पंचायतों में गढ़मुक्तेश्वर
ब्लॉक से लोधीपुर और कल्याणपुर एवं सिंभावली ब्लॉक से नवादा कला,अट्टा
धनावली और असरा ग्राम पंचायत शामिल हैं। इनमें से किसी भी ग्राम पंचायत
में कोई सक्रिय क्षय रोगी नहीं है। नवादा कला में पूर्व में तीन और अट्टा
धनावली में एक क्षय रोगी था, सभी चारों रोगी उपचार के बाद क्षय रोग मुक्त
हो चुके हैं।
पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय वेलीडेशन टीम का
डेटा परीक्षण संतोषजनक रहा। इस दौरान सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर पर वरिष्ठ
उपचार पर्यवेक्षक (एसटीएस) रामसेवक और गजेंद्र पाल सिंह एवं एलटी महेंद्र
ने और सिंभावली ब्लॉक पीएचसी पर वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दुर्वेश
कुमार और एलटी अमरजीत ने सहयोग किया।

Exit mobile version