वाहन गैंग चोर गिरोह के दो अन्तराज्यीय सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 10 बाईकें बरामद

वाहन गैंग चोर गिरोह के दो अन्तराज्यीय सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 10 बाईकें बरामद

, हापुड़।

थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो अन्तराज्यीय
वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 10 बाईकें बरामद की।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक सवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आते हुए देखा,तो रोककर पूछताछ की।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार वाहन चोरों बाबूगढ़ निवासी हर्षित व हापुड़ के गांव पटना मुरादपुर निवासी वाहिद को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कनिया कल्याणपुर के जंगल में बने खंडहर से विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई 10 बाईकें बरामद की।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों से बाईकों को चोरी कर सस्ते दामों पर उन्हें बेच मोटी कमाई करते हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version