प्रेमिका से नाराज शोले फिल्म की तर्ज पर टावर पर चढ़ा प्रेमी , प्रेमिका को ना बुलाने पर दी जान देने की चेतावनी

प्रेमिका से नाराज शोले फिल्म की तर्ज पर टावर पर चढ़ा प्रेमी , प्रेमिका को ना बुलाने पर दी जान देने की चेतावनी

हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में प्रेमिका से नाराज़ एक प्रेमी युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़कर प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ गया और ना आने पर जान देने की धमकी दी। बाद में लोगों ने समझा बुझाकर युवक को नीचे उतारा।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता गांव निवासी एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। फिल्म शोले की तरह वह टावर से चिल्ला रहा था कि जब तक उसकी बसंती नहीं आएगी, वह नीचे नहीं उतरेगा और टावर से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा।

युवक को हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ता देख, वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गईं। लोगों ने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था. जिससे लोगों की चिंता बढ़ गईं। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग और पुलिस युवक को समझाने की कोशिश करते रहे। युवक लगातार टावर पर बैठा रहा। अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करता रहा।

कई घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

Exit mobile version