जनपद की दोनों मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए का गन्ना भुगतान ना होनें पर करेंगे धरना प्रदर्शन – सरनजीत सिंह गुर्जर

जनपद की दोनों मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए का गन्ना भुगतान ना होनें पर करेंगे धरना प्रदर्शन – सरनजीत सिंह गुर्जर

हापुड़

भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण जनपद की दोनों शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रूपयें का गन्ना भुगतान नहीं हुआ है,जिस कारण किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। यदि दो सप्ताह में किसानों का भुगतान नहीं हुआ,तो यूनियन धरना प्रदर्शन करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गूर्जर यहां हापुड़ में कार्यकत्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुगर मिल कहती हैं कि हमारे पास पैसा नहीं है. कई बार जिलाधिकारी के सामने तय होने के बाद भी गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है. गन्ना भुगतान नहीं होने के बावजूद शुगर मिल मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अगर 15 दिन के अंदर शुगर मिलों ने पिछला सभी भुगतान नहीं किया तो शुगर मिलों का घेराव कर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हापुड़ जनपद में गढ़ सहित तीन टोल स्थापित है।
श क्षेत्र के किसानों को बार-बार आना जाना पड़ता है. वह लोग बार-बार टोल नहीं देंगे, जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन संघर्ष ने यह प्रतिज्ञा ली है कि 12 दिसंबर से वहां पर अनिश्चितकालीन धरना होगा. किसी भी सूरत में वहां पर टोल नहीं लगने दिया जाएगा. हम आर पार लड़ाई लड़ेंगे.

Exit mobile version