घर से 100 मीटर की दूरी पर किसान की गोली मारकर हत्या

 घर से 100 मीटर की दूरी पर किसान की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद

 टीला मोड़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में रविवार रात को किसान प्रमोद उर्फ लालू की हत्या के बाद स्वजन ने 12 घंटे बाद भी शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठाने दिया।

लोग जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को मौके पर बुलाने और आरोपित को गिरफ्तार करने के मांग पर अड़े हुए हैं। रात बाहर पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन लोगों ने उनकी एक नहीं मानी।

स्वजन ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और आरोपित से मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपित के खिलाफ पर कार्रवाई करती तो आज प्रमोद की जान नहीं जाती।

मौके से मृतक का मोबाइल भी गायब है। लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष है। ऐतिहातन मौके पर पुलिस बल तैनात है। आरोपित के खिलाफ पुलिस को लेकर शिकायत दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है।

 

Exit mobile version