श्रीमती कमला अग्रवाल स्कूल में आयोजित हुआ विदाई समारोह, स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्रीमती कमला अग्रवाल स्कूल में आयोजित हुआ विदाई समारोह, स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

हापुड़

हापुड़ । श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल मेरठ रोड़ स्थित विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम सम्मानित अतिथिगणों को चंदन तिलक लगाकर व पुष्प देकर स्वागत किया गया । कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं
ने कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का तिलक लगा कर व फूलों की वर्षा कर करताल
ध्वनि के द्वारा स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर सुनील कांत अहलूवालिया प्रधानाचार्या विमला पाल, प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता, मैनेज स्टेट नरेश अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रव्जलित कर किया गया। कक्षा 11 के छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम जैसे गीत प्रस्तुति ,नाटक, ग्रुप डांस, सोलो डांस, कविताएं आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के 12 कॉमर्स की छात्रा जैनब को अधिकतम अंक प्राप्त करने पर व पलक दत्त 12 Arts , जैद 12 PCM को सभ्य यूनिफॉर्म पुरस्कार देकर समानित किया गया वही दूसरी तरफ स्कालर आफ़ द 12 pcm वर्णिका , अभय शर्मा 12 PCB, लक्ष्य भूषण 12 कॉमर्स,पलक दत्त छात्र-छात्राओं को भी स्कॉलर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कुमारी हर्षिता को मिस SKAPS और लक्ष्य भूषण को मिस्टर SKAPS चुना गया। विद्यालय के निर्देशक श्री सुनीलकंड अहलूवालिया जी ने बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किया विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती विमला पाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा श्रीमती पारुल शर्मा नरेश अग्रवाल और विद्यालय के सभी शिक्षक ने वह शिक्षिकाओं ने बच्चों को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी से अध्यापक अध्यापिकाओ व सेवक सेविकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Exit mobile version