नोएडा से चोरी कर रहे थे महंगी बाइक

नोएडा से चोरी कर रहे थे महंगी बाइक

बुलंदशहर

स्याना कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की बाइक समेत पकड़ लिया। चोर नोएडा और आसपास के इलाकों से बाइक चुराकर लोगों को सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस चोरों के तीसरे साथी की तलाश कर रही है।

चेकिंग के दौरान खुला राज
एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि शनिवार रात स्याना कोतवाली में तैनात सिपाही देवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ वैरा फिरोजपुर रोड पर कब्रिस्तान के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो युवक वैरा फिरोजपुर की तरफ से आते दिखे। पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार युवक पीछे मुड़कर भागने लगे। पुलिस उन्हें बदमाश समझकर खदेड़ने लगी।

बाइकें सस्ते दाम पर बेची जाती हैं

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुछ दूरी पर ही बाइक सवार युवकों को दबोच लिया। पूछताछ आरोपितों ने अपने नाम अभिषेक और बृजेश निवासी मोहल्ला होली चौक स्याना कोतवाली बताया । सख्ती से पूछताछ में बताया कि यह बाइक स्याना से चोरी की है।

पुलिस टीम ने निशान देही पर बाग से एक और बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी अरविंद के साथ आसपास और नोएडा से बाइक चोरी करते हैं। चोरी की मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर उनको सस्ते दामों में बेच देते हैं। बाइकों की बिक्री में आई धनराशि को आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं। पुलिस ने आरोपितों की तीसरी साथी की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version