जनपद में बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में किया शामिल,पांच लाख रुपए तक का सकेगा मुफ्त इलाज

जनपद में बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में किया शामिल,पांच लाख रुपए तक का सकेगा मुफ्त इलाज

हापुड़। पांच लाख तक का निशुल्क उपचार देने के लिए 60 साल से अधिक उम्र वाले 15,727 बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल कर लिया गया है। पैनल में शामिल जिले के निजी अस्पतालों में बुजुर्ग मुफ्त इलाज करा सकेंगे। पात्र वरिष्ठ नागरिकों का डेटा भी पोर्टल पर अपलोड हो गया है।

up
up

एसीएमओ डॉ. केपी सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों वाले 9141 परिवार आयुष्मान योजना में शामिल किए गए हैं। ऐसे बुजुर्ग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। बता दें कि हाल ही में ऐसे राशन कार्ड वाले परिवारों को आयुष्मान में शामिल किया गया था, जिन कार्डों पर छह या उससे अधिक सदस्य हैं। इसमें 2.88 लाख सदस्य आयुष्मान में शामिल हुए थे। इनमें अब तक करीब 48 हजार लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बना या बनवा चुके हैं।

up
up
Exit mobile version