अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज घटना के विरोध में फूंका सरकार का पुतला

अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज घटना के विरोध में फूंका सरकार का पुतला

हापुड़। गूरूवार को लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखते हुए धरना प्रदर्शन कर
सरकार का पुतला फूंका।
आपको बता दें,कि गत 29 अगस्त को पुलिस द्वारा तहसील चौराहा व कचहरी गेट के बाहर निहत्थे अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया था। जिसमें पुलिसकर्मी व अधिवक्ता घायल हुए थे। घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रखी है। जिससे सरकार को प्रतिदिन करोड़ों के राजस्व की हानि हो रही है। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन कर यूपी सरकार का पुतला फूंका ।

वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
रहेगी।

हापुड़ बार एसोसिएशन के सचिव नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को
अधिवक्ताओं ने सरकार का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया।

Exit mobile version