मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में पथराव व फायरिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज

मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में पथराव व फायरिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान में पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में पथराव हुआ। जिसके बाद एक पक्ष पर गोली चलाने का आरोप है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली में दी तहरीर में आस मोहम्मद पुत्र सलीम अहमद निवासी कोटला मेवतियान ने बताया कि वह अपने घर में खड़ा था। तभी सादिक , राशिद , नदीम अपनी कार से उतरे और उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग से वह बाल बाल बचा।
सादिक अपनी पिस्टल लहराते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए कार लेकर भाग गया।

मोहल्लावासियों ने बताया कि दोनों पक्षों में छह माह से विवाद चल रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version