नगर पालिका पार्क में स्थापित होंगी डाक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा,पार्कों का सौन्दर्यकरण कर लगाये जायेगें ओपन जिम

नगर पालिका पार्क में स्थापित होंगी डाक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा,पार्कों का सौन्दर्यकरण कर लगाये जायेगें ओपन जिम

हापुड़

हापुड़।नगर पालिका क्षेत्र के अनेक पार्कों की सूरत जल्द बदली हुई दिखाई देगी। पालिका अब पार्कों का सौंदर्यीकरण कराकर वहां बैठने की उचित व्यवस्था करेगी। शहर के तीन पार्कों में ओपन एयर जिम भी बनाए जाएंगे। पार्कों की सूरत बदलने के लिए 94.57 लाख रुपये खर्च होंगे।

नगर पालिका क्षेत्र के संजय विहार ,पंजाबी कालोनी में पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ ओपर एयर जिम बनाए जाएगें। नगर पालिका परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास स्थित पार्क का भी सौंदर्यीकरण होगा और ओपन एयर जिम बनेगा। पार्को को इस तरह विकसित किया जाएगा कि हर आयु वर्ग के लोगों को इसका लाभ

मिल सके। पार्कों को सुबह शाम की सैर के हिसाब से भी विकसित किया जाएगा। पार्क में व्यायाम के लिए आने वाले लोगों को ओमन जिम से काफी मदद मिलेगी। ओपन जिम बच्चों, महिलाओं, युवाओं सभी अपने सुविधाजनक उपकरणों से शरीर को फिट रख सकेंगे।

वर्टिकल गार्डन भी बनेंगे शहर के विभिन्न चौराहों के साथ दो फ्लाईओवर के नीचे शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए वर्टिकल गार्डन भी बनाए जाएंगे। मेरठ रोड फ्लाईओवर पर मोदीनगर रोड के पास व गढ़ रोड पर देवनंदनी अस्पताल के सामने वर्टिकल गार्डन बनाकर तरह तरह के पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर पालिका द्वारा 7.35 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। पालिका पार्क में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाई जायेगी।

Exit mobile version