DPS Play School में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, ध्वजारोहण कर बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

डी० पी० एस० प्ले स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति कीर्ति सिंघल एवं कपिल सिंघल द्वारा विद्यालय के परिसर में ध्वजारोहण किया गया। झंडे के सम्मान में सभी ने मिलकर राष्ट्र गान व की जय’ के नारे
झंडा गान गाया एवं चारो तरफ “भारत माता के विरोध से गूंज उठे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा उत्साहवर्धक एवं देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एक ओर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया तो दूसरी तरफ बार्डर पर सैनिको की खुशी भी दर्शाई गई। रानी लक्ष्मी बाई की युद्धभूमि में वीरगति की प्रस्तुति भी मनमोहक थी। तत्पश्चात् बच्चों ने मधुर देशभक्ति गीत गाया। छोटे बच्चो की प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केन्द्र बनी रही। की मुख्य अतिथि ने विद्यालय की मनमोहक प्रस्तुतियों खूब सरहाना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के डायरेक्टर मोहित अग्रवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और सभी को मातृभूमि के प्रति जागृत रहने की प्रेरणा दी।

विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल ने भारत के प्रगतिशील मार्ग पर अग्रसर होने की सभी बच्चो को बधाई दी और बच्चो को सदैव कार्यशील होने की प्रेरणा दी ! कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

Exit mobile version