कड़ाके की सर्दी में कुत्ते व बंदर हुए खूंखार………..
-सीएचसी में रोजाना करीब 100 लोगों को लगाया जा रहा रेबीज का इंजेक्शन
-कुत्ते व बंदर पकडऩे को लोग लगा रहे नपा अधिकारियों से गुहार
हापुड़।
जनवरी माह में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में भी बंदर व कुत्ते खंूखार हो
गये है। जिस कारण कुत्ते व बंदर के काटने की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा
रही हैं। इसका प्रमाण सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में देखने को
मिला है। जहां रोजाना करीब 100 से लोगों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया
हंै। लोग बंदर व कुत्तों को पकड़वाने के लिए नगर पालिका परिषद के
अधिकारियों से गुहार लगा रहे है।
जनवरी माह कड़ाके की ठंड पडऩे के बावजूद भी कुत्ते व बंदर इतने उग्र
हो गये है। कि गली मोहल्लों व गांवों में लोगों को देखते ही उनके पीछे
भागने लगते है। और मौका मिलते ही लोगों पर हमला कर देते है। कुत्तों के
हमलों से बचने के लिए लोग भागते समय वाहनों की चपेट में आकर भी घायल भी
हो जाते है।
बंदरों व कुत्तों के खूंखार होने के कारण बुजुर्ग व बच्चों ने
अपने घरों से निकला तक बंद कर दिया है। बुलन्दशहर रोड स्थित मोहल्ला
छज्जूपुरा,रामगंज,जवाहरगंज,त्रिलोकीपुरम,राजीव विहार आदि मोहल्लों में
बंदरों व कुत्तों का आतंक होने के कारण लोगों को डंडा लेकर अपने घरों से
निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
नपा अधिकारियों से लगाई गुहार
बंदर व कुत्तों को पकडऩे के लिए लोग प्रतिदिन नगर पालिका परिषद पहुंचकर
अधिकारियों से गुहार लगा रहे है। लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक
नहीं रेंग रही है। ऐसा लगता है,कि किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।
कुत्ते व बंदर काटने के मरीज बढ़े
सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा.दिनेश खत्री व ने बताया
कि भीषण गर्मी में कुत्तों व बंदर काटने के मरीज अधिक संख्या में रेबीज
का इंजेक्शन लगवाने आ रहे है। प्रतिदिन करीब 100 लोग रेबीज का इंजेक्शन
लगवाने अस्पताल में आ रहे हैं।