“दिव्यांग जन कल्याण सेवा समिति” ने कोठी गेट पर आने वाली पैठ को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन.
कोठी गेट पर पैठ लगाने से दिव्यांगो को होती हैं आने जाने में असुविधा, शहर की गलियों में जगह जगह स्पीड ब्रेकर को भी ठीक कराने की दिव्यांगों ने की अपर जिलाधिकारी से मांग
दिव्यांगों के आधार कार्ड बनवाने की भी समिति ने की मांग.
हापुड़। 22 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को “दिव्यांग जन कल्याण सेवा समिति” के पदाधिकारीगण दिल्ली रोड स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां समिति के पदाधिकारियों ने एडीएम संदीप कुमार से मिलकर मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा एवं कोठी गेट पर आने वाली पैठ का विरोध जताया। समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि कोठी गेट पर पैठ लगने से मुख्य रूप से दिव्यांग जनों को ही दिक्कत होगी। जब से कोठी गेट, गोल मार्केट से पैठ रामलीला मैदान पर शिफ्ट हुई हैं। दिव्यांग जनों को काफी राहत की सांस मिली हैं। उन्होंने कहा कि पहले कोठी गेट, गोल मार्केट पर पैठ लगने से दिव्यांग जनों को काफी मुसीबतें का सामना करना पड़ा हैं। समिति के महासचिव भागीरथ उर्फ भरतलाल शर्मा ने शहर की गलियों में स्पीड ब्रेकर को ठीक करवाने की मांग करते कहा है कि हापुड़ शहर की कई गलियों में तो स्पीड ब्रेकर इतने बना दिए गए हैं कि कई बार तो दिव्यांग जनों की ट्राई साईकिल पलट गई हैं। जिस कारण उन्हें चोट भी पहुंची हैं। भागीरथ शर्मा ने अपर जिलाधिकारी से स्पीड ब्रेकर को ठीक करवाने की मांग की हैं और कहा हैं कि गलियों में स्पीड ब्रेकर कुछ इस तरह से लगवाए जाएं या उन्हें ठीक करवाकर लगवाए जाएं ताकि दिव्यांग जनों को आने जाने में या अपनी ट्राई साइकिल निकालने में कोई दिक्कत न हो। भागीरथ शर्मा ने दिव्यांग जनों के साथ आ रही आधार कार्ड की समस्या का मुद्दा भी अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत संख्या में तो दिव्यांग जनों के फिंगर प्रिंट्स और उनकी आंखों के रेंटिना के निशान ठीक से न ले पाने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पाते। जिस कारण बहुत दिव्यांग जन आधार कार्ड न हो पाने के कारण सरकारी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए ऐसे दिव्यांग जनों के लिए आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुचारू और आसान बनाई जाएं। ज्ञापन देने वालों में विवेक शर्मा, गौरव गर्ग, रूपेंद्र शर्मा, लोकेश, रेनू रानी, डोली गोयल आदि लोग मौजूद रहे.!