मायकेवालों पर बहू को भेजने के नाम पर 20 लाख रुपए की डिमांड,दी तहरीर

मायकेवालों पर बहू को भेजने के नाम पर 20 लाख रुपए की डिमांड,दी तहरीर

हापुड़

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपने भाई की बीबी को मायके से वापस भेजनें के नाम पर 20 लाख रुपए की डिमांड का मायकेवालों पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।‌

मेरठ के लोहिया नगर में रहने वाले सलाऊद्दीन ने बताया कि उसके पिता निजामुद्दीन रविवार को गढ़ नगर की एक कॉलोनी में स्थित उसके भाई की ससुराल में पुत्रवधू को लेने के लिए आए थे। जहां पर भाई की ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके पिता के साथ गाली गलौज और अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके पिता के की पिटाई भी की। वहीं फैसला करने के नाम पर उनसे 20 लाख रुपये भी मांगे। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version