हापुड जिले के बदमाश का शव पेड़ से लटका मिला, भतीजी ने लगाया हत्या का आरोप
बुलंदशहर:
स्याना के फल पट्टी क्षेत्र स्थित आम के बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। पुलिस पहली नजर में मामले को आत्महत्या नहीं मान रही है. क्योंकि शव पेड़ से चादर पर लटका हुआ है और घुटनों के बल जमीन पर टिका हुआ है. पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी सिटी ने बताया कि पेड़ से लटका शव जनपद हापुड के सिंभावली ब्लॉक क्षेत्र के गांव माधवपुर निवासी सुनील कुमार का है। सुनील कुमार के खिलाफ हापुड के अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं और पिछले साल पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार किया था.
आम के पेड़ पर देखा शव
स्याना थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर स्थित बाग में आम के पेड़ से एक व्यक्ति का लोगों ने शव लटका देखा। शव की शिनाख्त (46) सुनील कुमार निवासी गांव माधवपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ के रूप में हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुनील कुमार की दो भतीजियों लक्ष्मी और माधुरी की शादी ग्राम हाजीपुर में दो सगे भाइयों से हुई है।
भतीजी ने लगाए हत्या के आरोप
सुनील कुमार की एक भतीजी ने अपनी बहन, जीजा और ससुर पर चाचा की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पुलिस ने पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जबकि मृतक की एक भतीजी घर से फरार हो गई है।
कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या और आत्महत्या का राजफाश होगा। दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
हापुड़ का जिला बदर है सुनील
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह स्याना थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के जंगल में जिस व्यक्ति का शव मिला है उसका नाम सुनील कुमार है। सुनील कुमार के खिलाफ जनपद हापुड़ में चार मुकदमे दर्ज हैं और गत वर्ष इस जिलाबदर किया गया था। हालांकि जिलाबदर की सीमा कब तक की थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।