डीएपी खाद की किल्लत और खाद के बढ़ते दाम वापिस लेने को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
हापुड़
हापुड़। गुरुवार को कांग्रेस जन दिल्ली रोड स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे। जहां पीसीसी सदस्य व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी (धौलाना) अरविन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एकत्रित होकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए पीसीसी सदस्य व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी (धौलाना) अरविन्द शर्मा ने ने कहा* कि सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जा रही डीएपी खाद की किल्लत की समस्या काफी समय से सुनने को मिल रही हैं। इतना ही नहीं, किसानों को उपलब्ध कराई जा रही डीएपी खाद की कीमत में बढ़ोतरी भी प्रायः देखने को मिल रही हैं। जिससे किसान बेहद नाखुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय पर खाद की भरपूर आपूर्ति न हो पाने से अन्नदाता अपनी फसल का उपज नहीं कर पा रहे हैं। डीएपी खाद की बढ़ती कीमत ने तो किसान की खेती पर गहरा प्रभाव डाला हैं। खाद की बढ़ती कीमत के कारण किसान की फसल की लागत भी बढ़ गई हैं। जिस कारण किसानों को फसल का उचित दाम भी नहीं मिल पा रहा है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया कराई जाएं, साथ ही खाद की बढ़ती कीमत को नियंत्रित किया जाएं। जिससे किसान अपनी फसल को कम लागत पर उपज कर उचित मूल्य पर मंडी में बेच सकें। उन्होंने कहा कि खाद की कीमत बढ़ने से उपभोक्ताओं पर ही महंगाई का भार पड़ा हैं जिसे नियंत्रित करना सरकार का प्राथमिक दायित्व होना चाहिए।
इस दौरान सुबोध शास्त्री, भरतलाल शर्मा, अमित सैनी, सौरभ चौधरी, सावन चौधरी, गौरव गर्ग, निसार खान, विक्की शर्मा, जोगेंद्र तोमर आदि लोग मौजूद रहे.!