शहर में मच्छरों को भगाने के लिए कांग्रेस ने दिया एसडीएम को ज्ञापन, नई फॉगिंग मशीनें लगवाने की मांग

शहर में मच्छरों को भगाने के लिए कांग्रेस ने दिया एसडीएम को ज्ञापन, नई फॉगिंग मशीनें लगवाने की मांग

हापुड़

हापुड़   शहर के कांग्रेस जनों ने नगरपालिका परिषद में ईओ का चार्ज संभाल रहे एसडीएम मनोज कुमार से मिलकर मुलाकात की और शहर में फैल रहे मच्छरों के प्रकोप के संदर्भ में बातचीत की। PCC सदस्य/SC ST कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने एसडीएम मनोज कुमार को बताया कि शहर में मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। मच्छरों के काटने से होने वाली जानलेवा बीमारी का खतरा दिन प्रतिदिन लोगों पर मंडरा रहा हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शहर के सरकारी अस्पतालों में देखने को मिल रहा हैं। नरेश भाटी ने कहा हैं कि मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड, हर गली, मोहल्ले में फॉगिंग मशीनों की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएं। उन्होंने कहा हैं कि नगरपालिका परिषद के पास मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग मशीनें पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं। दवाई के छिड़काव से ही फॉगिंग मशीनों के द्वारा मच्छरों को भगाया व मारा जा सकता हैं। इसलिए हर वार्ड में कम से कम 1 फॉगिंग मशीन की व्यवस्था नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों को कराई जाएं। इतना ही नही हर गली, मोहल्ले में फॉगिंग मशीन से दवाई का छिड़काव समय समय पर कर्मचारियों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कांग्रेस जनों ने एसडीएम मनोज कुमार से निवेदन करते हुए कहा हैं कि जल्द से जल्द मच्छरों को भगाने व शहरवासियों को मच्छरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए पालिका कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में फॉगिंग मशीनें उपलब्ध कराई जाएं। नगरपालिका परिषद में ईओ का चार्ज संभाल रहें मनोज कुमार ने कांग्रेस जनों को आश्वस्त किया हैं कि जल्द ही नई फॉगिंग मशीनें नगरपालिका कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए कांग्रेस जनों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा हैं। इस दौरान
जिला महासचिव विकास त्यागी,
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा, देवेंद्र कुमार, अजब सिंह
शमशाद अब्बासी,आदि लोग भी मौजूद रहें.!

Exit mobile version