कीर्ति सिंह के साथ हुई घटना के संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की एएसपी राजकुमार अग्रवाल से मुलाकात, युवतियों की सुरक्षा की मांग

कीर्ति सिंह के साथ हुई घटना के संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की एएसपी राजकुमार अग्रवाल से मुलाकात, युवतियों की सुरक्षा की मांग

हापुड़। हापुड़ में बी टेक की छात्रा कीर्ति सिंह के घटी घटना को लेकर सोमवार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचा और एएसपी राजकुमार अग्रवाल से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर हैं। आए दिन हमारी बहन बेटियों पर अपराध हर रोज सुनने को मिल रहे हैं लेकिन अपराधियों के हौंसले पहले की अपेक्षा काफी बुलंद हो चुके है। मिथुन त्यागी ने कहा हैं कि हापुड़, गढ़ से रोजाना हजारों की संख्या में नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद पढ़ने के लिए जाते हैं। रात के समय हमारी बहन, बेटियां जब अपने घरों को रवाना होती हैं तो सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर ये पूरी गारंटी नहीं कि हमारी बच्चियां अपने घरों को सुरक्षित लौटेंगी या नहीं।

moms
moms
apsara
apsara
bikaner
bikaner

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार आर्थिक तौर पर पूरी मदद करें और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएं। कांग्रेस जनों ने कहा हैं कि भविष्य में किसी और छात्रा, बेटी के साथ ऐसी घटना न घटे, इस पर सरकार और प्रशासन सुरक्षा के उचित कदम उठाएं। एएसपी राजकुमार अग्रवाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात की और दिवंगत बिटिया कीर्ति सिंह के प्रति संवेदना व्यक्त की। इससे पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी और प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब ने बृजघाट जाकर दिवंगत छात्रा कीर्ति सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुशांत गोयल, सतीश शर्मा, अंकित शर्मा, विक्की शर्मा, भरतलाल शर्मा, मदन सिंह चौहान, गौरव गर्ग, मोहम्मद परवेज, मुकेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.!

Exit mobile version