सीओ ट्रैफिक ने वाहन चालकों में हेलमेट व गुलाब के फूल भेंट किये

सीओ ट्रैफिक ने वाहन चालकों में हेलमेट व गुलाब के फूल भेंट किये

हापुड़

नववर्ष 2024 के आगमन पर सडक़ हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से हेलमेट जागरूकता अभियान शुरू किया। अभियान में क्षेत्राधिकारी यातायात व ट्रैफिक पुलिस द्वारा जरूरतमंद दुपहिया वाहन चालकों में हेलमेट व गुलाब के फूल भेंट किये। साथ ही चालकों से टै्रफिक नियमोंं का पालन करने की अपील भी की।

गत 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शासन के निर्देश पर द्वितीय सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा चलाया गया। जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वाहन चालकों को सडक़ पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन
करने की शपथ भी दिलाई गयी।
नववर्ष 2024 के आगमन पर सडक़ हादसों में कमी लाने के उद्देश्य
को लेकर सीओ ट्रैफिक वरुण मिश्रा व यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता
अभियान चलाया गया। जिसमें सीओ द्वारा जरूरतमंद दुपहिया वाहन चालकों में
हेलमेट व गुलाब के फूल भेंट कर यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति
जागरूक किया।
सीओ ट्रैफिक ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सडक़ पर वाहन
चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें,वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट
बेल्ट का प्रयोग करें,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं
करें,शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाये।

 

Exit mobile version