महिला चिकित्सक के खातें से साइबर ठगों ने उड़ाए 2.68 लाख रुपये , एफआईआर दर्ज

महिला चिकित्सक के खातें से साइबर ठगों ने उड़ाए 2.68 लाख रुपये , एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक के खातें से साइबर ठगों ने 2.68 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीति सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर दोपहर समय करीब डेढ़ बजे उसके खाते से 2.68 लाख रुपये साइबर ठगों ने पेटीएम
मोबाइल ऐप के द्वारा निकाल लिए गए। जिसकी सूचना तुरंत उनके द्वारा साइबर सेल में पहुंचकर दी गई और 1930 ऑनलाईन पॉर्टल पर भी कर दी गई थी। लेकिन शिकायत करने के दो दिन बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

 

Exit mobile version