20 अक्टूबर को गाजियाबाद के स्कूलों में ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, PM मोदी के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक भी डायवर्ट

20 अक्टूबर को गाजियाबाद के स्कूलों में ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, PM मोदी के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक भी डायवर्ट

गाजियाबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए तैयारियों जोरों पर हैं। गाजियाबाद में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश जारी किया गया है।

छात्रों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कक्षाएं

जिला विद्यालय निरीक्षक ने 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का अनुरोध किया है। ताकि छात्रों की प्रभावित न हो।

इसके साथ ही जिले में ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू रहेगा। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि शुक्रवार को घर से निकलते वक्त आप परेशानी से बचने के लिए रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें। यह यातायात प्लान सुबह सात बजे से लागू होगा और कार्यक्रम की समाप्ति होने तक जारी रहेगा।

 

Exit mobile version