सीडीओ ने तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, मांगा स्पष्टïीकरण

सीडीओ ने तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, मांगा स्पष्टïीकरण

हापुड़

मुख्य विकास अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव अठसैनी में
संचालित तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में
तीनों केन्द्रों पर वजन तोलने की मशीन नहीं मिली,लंबाई नापने की मशीन
टूटी मिली।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने गढ़मुक्तेश्वर
क्षेत्र के गांव अठसैनी में संचालित तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक
निरीक्षण किया। निरीक्षण में केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री
दानिश,कमलेश व शशि मौजूद मिली। तीनों केन्द्रों छह माह से तीन वर्ष तक के
कुल 314 बच्चे पंजीकृत थे,तीन से 6 वर्ष के कुल 92 बच्चे पंजीकृत के
सापेक्ष मात्र 16 बच्चे उपस्थित मिले। गर्भवती महिला 55 व धात्री महिलाएं
46 पंजीकृत है।
निरीक्षण में केन्द्रों पर अभिलेखों का रख रखाव सही नहीं
मिला,तीनों केन्द्रों पर वजन तोलने की मशीन नहीं मिली,बच्चों की लंबाई
नापने वाली मशीन टूटी मिली,सीडीओ के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री
बच्चे की लंबाई नहीं नाप सकी,सीडीओ ने बच्चों से बेसिक जानकारी भी की।
केन्द्रों पर हॉट कुक्कड फूड नहीं बन रहा है,केन्द्रों पर बर्तन की
उपलब्धता नहीं होने पर बीडीओ को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के
निर्देश दिये।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्री व सहायिकाओं द्वारा अपने
दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर सम्बंधित सुपरवाइजर,बाल विकास
परियोजना अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिथिलता बरती जा रही
है। जिस पर सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया,कि
सबंधितों का स्पष्टïीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित तीन दिनों में
प्रस्तुत करें।

 

 

 

 

 

Exit mobile version