हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फ्रीगंज रोड हापुड़ में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त करने वाली कक्षा 12वीं में दिव्या चौधरी 97%, मुस्कान 92% पलक 90% व 10 वीं में नक्श 95%, सृष्टि त्यागी 94%, तरूशी गुप्ता 93%, सृष्टि, भूमि सिंह, गरिमा यादव, इशिका सिंघल, काव्या शर्मा, सफिया आदि छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चीयर फ्लेक्स हवा में लहरा कर कक्षा 10 व 12 की टॉपर्स छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या पारुल शर्मा ने कक्षा 10 व 12 की टॉप तीन छात्राओं को पुष्प माला पहनाकर व अन्य सभी छात्राओं को तिलक लगाकर व पुष्पों की वर्षा कर उन्हें विशेष होने का अनुभव कराया गया। विद्यालय के निदेशक सुनील कांत आहलुवालिया, प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, मैनेजर एस्टेट नरेश सिंघल व मैनेजर एडमिन बृज मोहन गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए सभी टॉपर्स को अपना शुभाशीष दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भविष्य में भी इसी अवस्था को बनाए रखते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या ने बताया कि इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए अनुशासन और समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तो इस उपलब्धि को सरलतापूर्वक प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर सभी टॉपर छात्राओं ने इस उपलब्धि को प्राप्त करने संबंधित अपने विचार साझा किए। टॉपर छात्राओं का स्वागत व उत्साहवर्धन देखकर कक्षा 10 व 12 में आने वाली छात्रों को भी प्रेरणा प्राप्त हुई। इस अवसर पर टॉपर छात्राओं के अभिभावक छात्राओं का स्वागत है उत्साहवर्धन देखकर उनका मन भी बेहद प्रफुल्लित था। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक में अध्यापिका के योगदान के लिए प्रधानाचार्या ने उनकी सराहनीय व उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।