भाजपा नेताओं ने मांगे घर-घर चावल
हापुड़।मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत कोठी गेट पर भाजपायों ने मांगे घर-घर चावल
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जैन गली व कसेरठ बाजार में जाकर के घर-घर चावल मांगे लोगों ने इस अभियान के तहत बहुत ही उत्सुकता दिखाई दे चावल देने के लिए महिलाओं के साथ छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग इन लोगों ने भी अपना चावल देने में योगदान दिया इस अवसर पर जिला महामंत्री शामेंद्र त्यागी विनोद गुप्ता कैलाश वर्मा अमित त्यागी सुशील जिंदल अनिल वर्मा व जिला मिडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।