प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही: शिवा सहित जनपद के नौ ढ़ाबों को प्राधिकरण ने किया सील,मचा हड़कंप

प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही: शिवा सहित जनपद के नौ ढ़ाबों को प्राधिकरण ने किया सील,मचा हड़कंप

हापुड़ 

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शनिवार को अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए न्यू शिवा टूरिस्ट सहित जनपद के नौ ढ़ाबों को सील कर दिया । जिससे हड़कंप मच गया।

वीसी डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में पुलिस प्रशासन गढ़मुक्तेश्वर के सहयोग से 09 संचालित बायो को सील किया गया तथा पिलखुवा विकास क्षेत्र में मजिस्ट्रेट अमरपाल सिंह की उपस्थिति व पुलिस बल पिलखुवा के सहायोग से 4 अवैध भू-उपविभाजन/प्लाटिंग को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही की गयी है,

उन्होंने बताया कि यात्री प्लाजा (कान्हा श्याम),
क्लासिक टूरिस्ट,गंगा यात्री प्लाजा,न्यू शिवा टूरिस्ट,शिव गगा ढाबा ,विरिमल्लाह ढाबा आदि को मानचित्र स्वीकृत ना होने पर सील कर दिया।

इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन श्री टी०के० जैन, नीरज शर्मा एवं अवर अभियन्ता देशपाल सिंह, राकेश सिंह तोमर, महेशचन्द उप्रेती एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे। सचिव, हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि यह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

n
n
su
su

jmc
jmc

Exit mobile version