नोएडा में लगा बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले का हुआ विशाल दरबार
हापुड़
हापुड़। श्री गुरु देव सुशांत तोमर हापुड़ बाले के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले सेक्टर 71नोएडा में दरबार आयोजित किया गया दरबार में भजनों पर भगतजनो भजन…… बाबा तेरे चरणों की …..गर धूल जो मिल जाए…… बालाजी हम तो तेरे हे ……. बालाजी का दरबार बड़ा प्यारा लागे….. बाबा मुझे बालाजी बुला लो बालाजी तेरी मेरी प्रीत लगी अनेक भजन गाते हुए बाबा दर्शन कर गुरु देव ने अपने प्रवचन में सबसे पहले परमाथ को प्राथमिकता दी उन्होंने बताया कि अपना एवं अपने परिवार का तो पालन पोषण सभी करते हैं किन्तु मुक्ति का एक विशेष मार्ग तब प्राप्त होगा जब हम अपना समय और धन दीन दुखियों में असहाय जरूरत मंदों पर यथाशक्ति खर्च करें भगतजन गुजरात गांधी धाम बरेली मुरादाबाद दिल्ली अलीगढ़ बुलंदशहर गाजियाबाद रूद्रपुर उत्तराखंड गुलावठी देव भूमि सपनावत हापुड़ गुरु देव श्री सुशांत तोमर जी बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले का आशीर्वाद एवं प्रशाद ग्रहण किया बाबा बाले हे।