ATMS कॉलेज के खेल समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न,जीवन में कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए – नरेन्द्र अग्रवाल,रजत अग्रवाल

हापुड़।
ए टी एम एस ग्रुप के वार्षिक खेल समारोह जागृति के फाइनल में 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ ,लंबी कूद ,गोला फेंक, रिले दौड़, खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। खो–खो में B.Ed की टीम प्रथम रही और फार्मेसी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। लड़कों की 200 मीटर दौड़ में फार्मेसी की टीम में वंश ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय, व गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में B.Ed की टीम में काजल ने प्रथम, फार्मेसी टीम से विधि ने द्वितीय, तथा B.Ed टीम से ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंकने में लड़कों में फार्मेसी के करण सिंह तोमर प्रथम, हर्ष कुमार द्वितीय ,अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि गोला फेंक में लड़कियों में B.Ed टीम की काजल प्रथम, सुरभि द्वितीय व मनीषा तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में पॉलिटेक के प्रशांत प्रथम, फार्मेसी के सूर्यांश द्वितीय व बिलाल तृतीय स्थान पर रहे।

कॉलेज के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोई भी परेशानी आपकी हिम्मत से बड़ी नहीं है, इसलिए जीवन में कभी भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए ।

कॉलेज के सचिव रजत अग्रवाल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की व समारोह का समापन करते हुए फार्मेसी टीम को चैंपियनशिप घोषित किया गया।

कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने उत्साह जगाते हुए कहा– राह संघर्ष की जो चलता है वही संसार बदलता है जिसने रातों से जंग जीती है सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है। फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने छात्रों को खेलों द्वारा अनुशासन का संदेश दिया।

B.Ed के डीन डॉ संजय कुमार और पॉलिटेक्निक के इंजीनियर विद्युत भद्रा ने छात्रों को खेलों की प्रेरणा दी। प्रो० अंजलि सिंह, विकास, एसपी राघव, अमिता, शिवानी, लवी, पवन, नीतू , पारुल सोनवीर , संदीप, नारायण , शिवम ,आसिफ, सचिन विनय व सौरभ ने विभिन्न व्यवस्थाओं में योगदान किया।

Exit mobile version