अपर पुलिस महानिदेशक ने किया रामलीला और रावण दहन,दंगल स्थल का निरीक्षण,दिए निर्देश
ram lila
अपर पुलिस महानिदेशक ने किया रामलीला और रावण दहन,दंगल स्थल का निरीक्षण,दिए निर्देश
हापुड़
अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने जनपद के हापुड़ में चल रही रामलीला और रावण दहन स्थल व दंगल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने दशहरा मेला को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
apsara sarees
जानकारी के अनुसार अपर महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने त्यौहारों के मद्देनजर सोमवार को हापुड़ पहुंच एसपी अभिषेक वर्मा के साथ थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में रामलीला मेला स्थल व थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुश्ती मेला दंगल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही दशहरा मेला और रावण दहन स्थल का भी निरीक्षण किया। एडीजी ने अधिकारियों व मंदिर कमेटी के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए