एक युवक आत्महत्या के लिए पहले मालगाड़ी और बाद में उधमपुर एक्सप्रेसवे के आगे लेट गया

एक युवक आत्महत्या के लिए पहले मालगाड़ी और बाद में उधमपुर एक्सप्रेसवे के आगे लेट गया

खरखौदा

मेरठ खुर्जा रेलवे ट्रैक पर पांची निवासी एक युवक ने पहले मालगाड़ी और बाद में उधमपुर एक्सप्रेस-वे के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली। उधमपुर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रेन रोककर युवक को जीआरपी हापुड के हवाले कर दिया।

बुधवार दोपहर दो बजे मालगाड़ी हापुड से मेरठ की ओर जा रही थी। जैसे ही वह पांची गांव के पास पहुंची तो ट्रैक पर एक युवक लेटा हुआ था। लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक दी। ट्रैक पर मालगाड़ी रुकते ही युवक भाग गया। लोको पायलट ने सूचना दी और मालगाड़ी को ले गया।

 

job require
job require

यात्रियों की मदद से युवक को पकड़ लिया गया
इसके बाद दोपहर 2:55 बजे ऊधमपुर एक्सप्रेस हापुड से आ रही थी। जैसे ही वह खरखौदा रेलवे स्टेशन क्षेत्र के गांव पांची के पास पहुंची तो युवक आत्महत्या के इरादे से ट्रैक पर लेटा हुआ था। लोको पायलट ने यात्रियों की मदद से युवक को पकड़ लिया और जीआरपी को सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया.

युवक के ट्रैक पर पड़े होने से गाड़ियां रुक गईं
स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार मीना का कहना है कि एक युवक ने मालगाड़ी और उधमपुर एक्सप्रेस के आगे लेटकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे उधमपुर एक्सप्रेसवे के लोको पायलट ने यात्रियों की मदद से बचा लिया और जीआरपी को सौंप दिया. मालगाड़ी और उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक रुकी रही. मालगाड़ी और उधमपुर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने स्टेशन पर सूचना दी।

Exit mobile version