750 रुपए में एक हजार बंदर पकड़ने का नगर पालिका ने छोड़ा ठेका, अगले सप्ताह से शुरू होगा अभियान
हापुड़। नगर में बंदरों के आंतक से निजात दिलवाने के लिए नगर पालिका हापुड़ ने मथुरा के ठेकेदार को 750 रुपए प्रति बंदर पकड़ने का ठेका छोड़ा है,जो सोमवार से अभियान शुरू कर सकते हैं।
शहर में बंदर और कुत्तों का आतंक शहर में लगातार बढ़ रहा है। आए दिन आवारा कुत्ते और बंदर शहरवासियों को अपना शिकार बना लेते हैं। बार-बार शिकायतों के बाद भी नगर पालिका ने करीब साढ़े तीन साल तक कोई कदम
नहीं उठाया। मात्र कागजों में टेंडर की प्रक्रिया चलती रही। इस दौरान बंदरों और कुत्तों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी भी हुई है।
इसके चलते भी बंदरों की संख्या बढ़ी है। हालांकि, अब करीब आठ बार टेंडर निकालने के बाद कम से कम बंदरों को पकड़ने की प्रक्रिया पूरी हुई है। बंदरों को पकड़ने के लिए करीब दो माह तक शहर के प्रत्येक वार्ड में अभियान चलेगा।
मोहल्लों में अकेले नहीं गुजर सकते लोग कई मोहल्लों में बंदरों और कुत्तों की बढ़ती संख्या का असर भी दिखाई देता हैं। झुंड के झुंड
मोहल्लों में बैठे रहते हैं। इस कारण इन मोहल्लों में बच्चे और बुजुर्ग अकेले घरों तक से नहीं निकल पाते हैं। अकेले में देखते ही बंदर और कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं।
एक हजार बंदर पकड़ेगी टीमें :
नगर पालिका ने एक हजार बंदरों को पकड़कर दूसरे स्थान पर छोड़ने के लिए टेंडर निकाला था। इसके अलावा करीब 800 कुत्तों की नसबंदी के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण कुत्तों की नसबंदी का टेंडर अटक गया है।