65+ में बेडमिन्टन में गोल्डमेडल जीतनें वालें खिलाड़ी सुधीर गोयल व रजत पदक जीतनें वाली मधु अवस्थी को जिला बेडमिन्टन संघ ने किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
65+ में बेडमिन्टन में गोल्डमेडल जीतकर हापुड़ का नाम रोशन करनें वालें बेडमिन्टन खिलाड़ी व भाजपा नेता सुधीर गोयल व रजत पदक जीतनें वाली जिला क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी का जिला बेडमिन्टन संघ ने सम्मानित किया। शनिवार को गढ़ रोड स्पडी हापुड़ बेडमिन्टन अकादमी पर जिला बेडमिन्टन संघ द्वारा बेडमिन्टन खिलाड़ी व भाजपा नेता सुधीर गोयल व रजत पदक जीतनें वाली जिला क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी का एक स्वागत समांरोह में सम्मान किया गया| उल्लेखनीय हैं कि अयोध्या में पिछले सप्ताह यू० पी० मास्टर स्टेट बेडमिन्टन चैंपियनशिप आयोजन हुआ था ,जिसमे सुधीर गोयल ने 65+ वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण व् मधु अवस्थी ने 40+ वर्ष आयु वर्ग में रजत पदत प्राप्त किये हैं |
इस समारोह में जिला बेडमिन्टन संघ के पद्धधिकारीयों ने दोनों विजेता खिलाडियों को बुके देकर व् माल्यार्पण करके सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला बेडमिन्टन संघ के सी० वा० प्रेसिडेंट पंकज अग्रवाल , सचिव संजीव गोयल व् पुनीत शर्मा , बेडमिन्टन यश पाल सैनी, विवेक त्यागी, योगेन्द्र चौधरी, नरेश कुमार, विनोद ठाकरा, अभिनव सिंह, निश्चल तेवतिया, लोकेश शर्मा, अजय कुमार व् स्पडी हापुड़ बेडमिन्टन अकादमी के अनेको खिलाडी उपस्थित रहे।