52 फुट की सड़क चौड़ीकरण को लेकर महिला ने लगाया जाम,किया हंगामा

हापुड़। नगर के मोहल्ला चमरी के निवासियों ने शुक्रवार की सुबह सड़क की चौड़ाई नगरपालिका के नक्शे के अनुसार 52 फीट किए जाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या के निस्तारण का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। हापुड़ के चमरी निवासियों का आरोप है कि उन्हें सड़क पर अतिक्रमण किए जाने और सड़क को चौड़ी किए जाने का नोटिस भेजा गया था।जिसके बाद लोगों ने सड़क पर बने अपने अपने मकान व दुकान का हिस्सा स्वयं तोड़ दिया था। अब काफी समय बीत जाने के बावजूद प्रशासन इस सड़क को नगरपालिका के नक्शे में पास 52 फीट की सड़क के अनुसार चौड़ी नहीं कर रहा है। अभी भी सैकड़ो घर ऐसे हैं जिन्होंने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। उनका तो नुकसान हो चुका है, लेकिन प्रशासन द्वारा सड़क चौड़ी न किए जाने से मोहल्ला में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण बरकरार है। इसी मांग को लेकर मोहल्ला के बाहर दिल्ली रोड पर चमरी की सैकड़ों महिलाओं ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

Exit mobile version