मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 31 जनवरी को 415 जोड़े लेंगे सात फेरे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 31 जनवरी को 415 जोड़े लेंगे सात फेरे

हापुड़

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिले में आगामी 31 जनवरी को 415
जोड़े सात फेरे लेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक 150 जोड़ों ने ऑन
लाइन आवेदन किया है। शासन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 586 जोड़ों का
विवाह कराने की लक्ष्य निर्धारित किया है।
आपको बता दें,कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर
प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत वर्ष
2023-24 के लिए सभी वर्गों के 586 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य दिया
गया है। जिसमें से गत 15 दिसंबर को 171 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा
चुका है। शेष 415 जोड़ों का विवाह कराने के लिए विभाग प्रयासरत है।
विवाह बंधन में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार की धनराशि
खर्च होगी। जिसमें 35 हजार लडक़ी के खाते में,10 हजार का सामान व 6 हजार
रुपये खान पान पर खर्च होंगे। कार्यक्रम में लडक़ी व लडक़े पक्ष से पांच-पांच लोग शामिल होंगे।

Exit mobile version