30 नवम्बर तक करवाएं टमाटर की खेती का बीमा


हापुड़।
कृषि विभाग ने जनपद में 30 नवम्बर तक टमाटर की खेती करने वाले किसानों को बीमा करवानें की अपील की हैं।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पुर्नगठित मौसम आधिरत फसल बीमा योजना के तहत टमाटर की फसल ही अधिसूचित है। कृषि विभाग ने इस खेती को करने वाले किसानों के लिए बीमा की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए 30 नवंबर आखिरी तिथि रखी गई है। बीमा कराने वाले किसान अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version