पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर मुस्लिम समाज ने बाटी मिठाइयां -दानिश कुरैशी

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर मुस्लिम समाज ने बाटी मिठाइयां
हापुड़।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने पर मुस्लिम इलाकों में मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई।

सोसाइटी के चेयरमेन दानिश कुरैशी ने कहा कि
पहलगाम में कायराना हमला कर 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। जिससे भारत के लोगों में पाकिस्तान के प्रति गहरा रोष था,मगर लोगों को मोदी सरकार पर पूरा विश्वास था । 6 व 7 मई की देर रात्रि ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर तहश नहश कर खत्म कर दिया ओर सैकडो आतंकवादी मार गिराए ।

सोसाइटी के पदाधिकारीयो और मुस्लिम समाज ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक सिकंदर गेट हापुड़ पर मिठाई बाटकर पाकिस्तान की तबाही का जश्न मनाया

सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने कहा कि
मोदी सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान की औकात दिखाने का काम किया, बच्चा बच्चा व मुस्लिम समाज व देश के 140 करोड़ जनता इस लड़ाई में मोदी जी के साथ है ।

इस मौके पर गफ्फार सलमानी, सलीम कुरैशी,जावेद चौधरी, नदीम सैफी, मोहम्मद चांद, इलियास अब्बासी, सभासद मुशीर अहमद, मोहम्मद तलहा,चव्वा, मोहम्मद सारिक, छोटा, इरफान, सोनू, जब्बार,डा आस मौहम्मद, समीर, साहिल सिद्दीकी आदि मुस्लिम समाज के लोगों ने मिठाई बाटकर पाकिस्तान की तबाही का जश्न मनाया ।

Exit mobile version