3 राज्यों से आने वालों की होंगी कोरोना जां च

हापुड़।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में अलर्ट कर दिया गया है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब से आने वाले लोगों की रैंडम जांच होगी। आने वालों की निगरानी के लिए शहर, गांवों में गठित समितियों को फिर से अलर्ट कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के नंबरों की 24 घंटे सेवा ली जा सकेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को साथ में जांच रिपोर्ट लानी होगी। रोडवेज, रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले संदिग्धों की जांच होगी और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम क्वारंटीन भी किया जाएगा।

सीएमओ डाॅ. रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना का संक्रमण अभी टला नहीं है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इसलिए जिले में भी सर्तकता बढ़ाई गई है। इन राज्यों से आने वाले लोगों की रैंडम जांच होगी। इसके लिए एंटीजन किट की व्यवस्था करा दी गई है। रोडवेज बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर टीमें रैंडम जांच करेंगी। इतना ही नहीं इन राज्यों से आने वाले लोगों को साथ में कोरोना जांच की रिपोर्ट लेकर भी आनी होगी। जिले में प्रवेश के बाद उन्हें घर पर ही होम क्वारंटीन भी रहना होगा।

उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 01222960263, 01222304834 पर सूचना अवश्य दें। इन नंबरों पर 24 घंटे जानकारी दी जा सकेगी। यदि किसी ने जानकारी छिपाई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version