हापुड़: जिले की 273 ग्राम पंचायतों में आज से विशेष सफाई अभियान विधिवत शुरू हो गया। यह अभियान पूरे सप्ताह प्रभावी रूप से चले इसके लिए निगरानी की कारगर त्रिस्तरीय व्यवस्था ब्लॉक, जिला और मंडल स्तर से की गई है। मंडल स्तर से औचक निरीक्षण की व्यवस्था की गई है। ब्लॉक स्तर से दी गई है कि आज सभी ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चला। जिले स्तर से निगरानी रखी गई कि सफाई अभियान वाकई में विशेष रहे।जिले से आंकलन किया गया कि किस तरह की सफाई की जा रही है, कैसे इसे और प्रभावी बनाएं इस पर सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिवों से बात की जा रही है। अभियान में लगे सफाई कर्मी मौजूद हैं कि नही और अन्य मजदूर मौजूद हैं कि नही इसका सत्यापन पंचायत सहायक से कराया गया। पूरे सप्ताह यह व्यवस्था लागू रहेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह की कोशिश है कि इस अभियान में कोई कमी न रहने पाए। जहां पर अभियान में कमी पाई जायेगी उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी कि कोशिश है कि इस अभियान के दौरान जल भराव की स्थिति न रहे। कूड़े और घूरे के ढेर ग्राम पंचायत के अंदर न रहने पाए। लोगों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल मिलता रहे। फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव भी जरूरत के अनुसार हो। गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में अधिक वर्षा होने के कारण पेय जल प्रदूषित होने व संचारी रोगों का जोखिम बढ़ने की आशंका सता रही थी। इसी जोखिम को कम करने के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सफाई अभियान की कार्य योजना पहले ही पूरे अक्टूबर माह के लिए जारी की गई थी। बारिश के कारण एक सप्ताह के लिए विशेष अभियान चलाने की पहल की गई है।