हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भाजपा-2 सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उ.प्र. में जमीनी हकीकत जाननें के लिए 27 अगस्त को हापुड़ में आ सकते है। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री केन्द्र व राज्य सरकार की करोड़ों की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेगें तथा सीएम के प्रोग्राम को लेकर डीएम ,एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
सूत्रों के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र का निरीक्षण भी कर सकते है । साथ ही हापुड़ को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते है। करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी कर सकते.है।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से अधिकारियों में हड़कम्म मचा हुआ है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी. शुरू कर दी।
रविवार को डीएम मेधा रूपम व एसपी दीपक भूकर ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी और आनंद विहार,मोदीनगर रोड़ सहित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।