हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में मंगलवार शाम स्कैप कटिंग फैक्ट्री में लगी आग पर बुधवार की देर शाम 24 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रूपयें का नुक़सान हो गया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के दिल्ली रोड़ पर खेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में दिल्ली निवासी मनन गोयनका की एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक स्क्रेप गलाने की फैक्ट्री में
देर शाम अचानक स्कैप फैक्ट्री में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही आधा दर्जन फायरब्रिगेड़ ने मौकें पर पहुंच आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया था।
अग्निशमन केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि फैक्टरी की दीवार के बराबर से विद्युत लाइन निकल रही है, लाइन में फाल्ट होने से निकली चिंगारी से आग लग गई थी। आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है।