22 किलो लोहे चोरी के मामले में दो को पूछताछ के लिए उठाया


हापुड़।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान में लगने वाली साप्ताहिक पैठ के लिए वहां रखी मेज से करीब 22 किलो लोहा चोरी कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो को पूछताछ के लिए उठाया है।

चमरी निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास रविवार को रामलीला मैदान में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में किराये पर मेज देने का ठेका है। पांच अप्रैल को जब उन्होंने रामलीला मैदान में आकर मेजों का निरीक्षण किया तो करीब 22 किलोग्राम लोहे का सरिया गायब था। जांच के दौरान पता लगा कि कुछ लोगों ने सरिया चोरी करने के बाद मोदीनगर रोड स्थित एक कबाड़ी को बिक्री कर दिया है। इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Exit mobile version