fbpx
ATMS College of Education
News

13 एवं 14 अप्रैल को हापुड़ में आयोजित होगा पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेला

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी 13 एवं 14 अप्रैल को हापुड़ मे पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेला आर्यसमाज मंदिर में आयोजित होगा।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य धीरज गुप्ता व राजकुमार शर्मा ने बताया कि लक्ष्य संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेलों का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में इस वर्ष भी संस्था के द्वारा मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप अपनी उपयोग हो चुकी पुस्तकें दान स्वरूप दे सकते हैं एवं उनके बदले अपनी आवश्यकता अनुसार पुस्तकें उपलब्ध होने पर पूरे शैक्षणिक सत्र के लिए ले सकते हैं।

आगामी पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेलों की जानकारी

आँठवा मेला, हापुड़
दिनांक – 13 एवं 14 अप्रैल 2024
समय – प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक
स्थान – आर्य समाज मंदिर, हापुड़

नौवां मेला, पिलखुआ
दिनांक – 21 अप्रैल 2024, रविवार
समय -प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक
स्थान – श्री मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय, उमराव सिंह मार्केट , पिलखुवा

🏵 अब यदि आप पुस्तकों को रद्दी में डालने के लिए सोचें तो लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट संस्था को अवश्य याद करें यह संस्था आपकी मदद कर सकती।

🏵 आपके द्वारा उपयोग की गई पुस्तक किसी बच्चे के लिए उपयोगी हो सकती है।

🏵 लक्ष्य संस्था के अपने दो व्यवस्थित संग्रहालय (पुस्तकालय) सुचारू रूप से चल रहे हैं।
आप वहां जाकर भी पुस्तकें दान स्वरूप दे सकते हैं और अपनी आवश्यकतानुसार पुस्तकें लें भी सकते हैं।

🏵 संस्था का पता:-
1130, न्यू शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री, हापुड़
45,A वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद

🏵सम्पर्क सूत्र :-

हापुड़ सम्पर्क सूत्र
9818926191, 7011800527
9927702233, 7060506072, 9058084755

साहिबाबाद संपर्क सूत्र
8700138937, 9716711825 9650350562, 9250311292,
9810413049, 9910438498, 8799724902, 9990110886,
9818327701, 9990045142, 9868674722, 9818035606,
9871639558

गाजियाबाद सम्पर्क सूत्र
9810237640, 9810093129, 9811791064, 9953712652,
8287009348, 9810316746

मेरठ संपर्क सूत्र
9871212722, 9837720688

पिलखुआ संपर्क सूत्र
9411245982, 6395487426, 8077456051, 9557575439, 8923437940, 9219195307, 9219731051, 9219251618, 8958857849

अधिक से अधिक लोगों के साथ यह जानकारी साझा करें ताकि जरूरतमंद लोगों को निशुल्क प्राप्त हो सकें।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page