12 करोड़ से जिला पंचायत के वार्डों में बनेगी सड़कें

हापुड़। जिला पंचायत द्वारा जिले के 19 वार्डो में 12 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से लक्ष्य भी मिल गया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्य योजना तैयार होने के कारण
अगले वित्तीय वर्ष की कार्य योजना में शामिल किया जाएगा।

जिला पंचायत द्वारा जिले के विकास के लिए बोर्ड बैठक बैठक में अलग-अलग वार्डों से विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है। शासन से भी इस वर्ष जिले के 19 वार्डों में सड़क बनाने का लक्ष्य जिला पंचायत को दिया गया है। लेकिन वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्य योजना लक्ष्य दिए जाने से पूर्व की तैयार की जा चुकी है, जिस कारण लक्ष्य को अगले वित्तीय वर्ष की कार्य योजना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सर्वे कराकर जिला पंचायत सदस्यों से सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे जाएंगे।

अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि शासन से मिले लक्ष्य के अनुसार सभी वार्डो में कुल 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाना है। एक किलोमीटर सड़क के लिए करीब 80 लाख रुपये खर्च होंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य योजना में शामिल किया जाएगा।

Exit mobile version