हिस्ट्रीशीटरों से बोले एएसपी: निकाय चुनाव में दिखाई दादागिरी, तो जाना पड़ेगा जेल

हापुड़।

नगर निकाय चुनाव को भयमुक्त, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत हिस्ट्रीशीटरों पर प्रभावी निगरानी रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में जनपद के सभी थानों के हिस्ट्रीशीटरों के साथ मीटिंग आयोजित की गई।

सभी को हिदायत दी गई कि चुनाव को प्रभावित करने में उनकी संलिप्तता पाई गई तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में हिस्ट्रीशीटरों को सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की कुंडली यानी की सूची तैयार कर ली है। इसके साथ ही जिला बदर व गुंडा एक्ट के तहत बाउंड

ओवर भी 3 हजार से ज्यादा कर दिए है। जिसमें पुलिस ने बदमाशों की भी निगरानी करेगी। इसके साथ ही इन्हें चेतावनी भी दी गई है कि वह अपनी हद में ही रहे और चुनाव में किसी भी तरह का प्रभाव ना डालें। क्योंकि शनिवार को पुलिस के बुलावे पर जनपद के हिस्ट्रीशीटर खुद ही पुलिस लाइन पहुंच गए।

Exit mobile version