हापुड़ में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की स्थापना को लेकर अधिवक्ता रहे कार्य से विरत, डीएम को दिया ज्ञॉपन

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

जनपद में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जगह आवंटित हो जानें के बावजूद भी धनराशि अवमुक्त ना होनें के विरोध में अधिवक्ता बार एसोशिएशन धौलाना के सदस्यों ने कार्य से विरत रहकर डीएम को सम्बोधित ज्ञॉपन एसडीएम को सौंपा।

अधिवक्ता बार एसोशिएशन धौलाना के अध्यक्ष अमरपाल सिंह शिशौदिया व सचिव साजिद अली ने एसडीएम धौलाना को सौंपें ज्ञॉपन में कहा कि हापुड़ जिला बनने के 10 वर्ष बाद भी शासन प्रशासन द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय के निर्माण हेतु जनपद हापुड में कोई जमीन अधिग्रहित नही की गयी है और न ही उसका कोई निर्माण कराया गया है कि किराये की बिल्डिंग में न्यायालय जगह-जगह जा रहे है। जिससे वादकारी एवं अधिवक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है।

जिसके में हापुड बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण आन्दोलनरत होकर आज दिनांक 18-07-2022 को समस्त न्यायिक कार्य से विरत रहे है। जिसके समर्थन में अधिवक्ता बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण ने भी अपने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है यदि शासन / प्रशासन द्वारा जल्द ही जिला न्यायालय हेतु भूमि अधिग्रहित नही की जाती है तो अधिवक्ता बार एसोसिएशन बौलाना के समस्त अधिवक्तागण बार एसोसिएशन हापूड के अधिवक्ताओं के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आन्दोलन करने के लिए विवश होगे।

उधर बार एसोशिएशन तहसीलधौलाना के अध्यक्ष विक्रम शिशौदिया व सचिव राजकुमार शिशौदिया ने एसडीएम को दिए.ज्ञॉपन में कहा कि धौलाना में सिविल जज ,न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट खोलनें की मांग को लेकर एसडीएम धौलाना को.ज्ञॉपन सौंपा

Join our Whatsapp group to get latest news of your City

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home,
https://www.linkedin.com/in/hapuruday,
https://www.tumblr.com/blog/hapuruday,
https://www.youtube.com/channel/UC7NaFozAv11WL5Fj0CDpmSQ,

Exit mobile version