हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते.हुए हापुड़ नगर क्षेत्र में 10 ओर मौहल्लें
आठ कलस्टर जोन में शामिल किए गए हैं। केस बढ़नें पर वहां स्थित कलस्टर जोन में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
जिला प्रशासन के अनुसार हापुड़ के मौहल्लें चंद्रलोक, सर्वोदय कालोनी, a पक्काबाग, त्यागी नगर, केशव नगर, वैशाली कालोनी, रामगंज, पटेल नगर, नई मंडी तथा शिवगढ़ी निम्न कलस्टर जोन में शामिल किए गए हैं।
1: प्रीत विहार:- प्रीत विहार, एसएसवी इण्टर कॉलिज, अपना घर कॉलोनी, आनन्द विहार ।
2- लज्जापुरी:- लज्जापुरी, आदर्श नगर, हरद्वारीनगर, बैंक कॉलोनी, अर्जुन नगर, पंचशील कॉलोनी, हर्ष विहार, चन्द्रलोक ।
3- आवास विकास, मेरठ रोड़:- आवास विकास मेरठ रोड़, अमृत विहार, संजय विहार, गांधी विहार, पंचवटी, मिशन स्कूल, रेलवे क्वार्टर लाईन पार, सर्वोदय कॉलोनी ।
4- श्रीनगर:- श्रीनगर, रेवतीकुंज, फीगंज रोड़, तारा मिल, रेलवे रोड़, रेलवे हॉस्पिटल, प्रेमपुरा, अतरपुरा, ज्ञानलोक, आर्यनगर ।
5:- शिवपुरी:- शिवपुरी, न्यू शिवपुरी, केशवनगर, शक्ति नगर, इन्द्रलोक, पन्नापुरी, कविनगर, पक्काबाग, त्यागीनगर, केशव नगर, वैशाली कॉलोनी, रामगंज, पटेल नगर ।
6:- साकेत:- साकेत, भीमनगर, अशोक नगर, शिवनगर, सर्वोदय नगर, ग्रीन पार्क नई मण्डी ।
7- राजीव विहार:- राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम, सैनीनगर, रफीकनगर, छज्जूपुरा, सूर्य विहार, शिवगढ़ी ।
8: आवास विकास बु०शहर रोड़:- आवास विकास बुलन्दशहर रोड़, मदरसा सादात, कोटला मेवातियान, तगासराय, करीमपुरा