हापुड़ के मिनी सोतीगंज में पुलिस की छापेमारी, वाहनों का अवैध कटान करनें वाले तीन कबाड़ी गिरफ्तार,गाडियों के कटे हुए पार्ट्स, नम्बर प्लेट व गाडी काटने के उपकरण किए बरामद


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने हापुड़ के मिनी सोतीगंज कहे जानें बुलन्द शहर रोड़ पर छापेमारी कर तीन कबाड़ियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गाडियों के कटे हुए पार्ट्स, नम्बर प्लेट व गाडी काटने के उपकरण बरामद किए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा तीन कबाड़ी अनवर ठेकेदार पुत्र हाजी ताहिर निवासी शिवदयालपुरा , जफरू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मजीदपुरा गली नं0 2, वकील पुत्र कालिया निवासी रफीकनगर गली नं० 1 ,हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से गाडियों के कटे हुए पार्ट्स, नम्बर प्लेट व गाडी काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।

Exit mobile version