हापुड़ में भूकंप के झटके महसूस किए,घरों से निकलें लोग

हापुड़ में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में इस दौरान अफरा तफरी मची रही। सभी अपने अपने परिचितों व रिश्तेदारों को भूकंप के झटकों की सूचना का आदान प्रदान करते हुए नजर आए।

एनसीआर में रविवार दोपहर करीब चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की कंपन को एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए।

Exit mobile version