हापुड़ ।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में हापुड़ के व्यापारी की खल- चूरी की दुकान में हुई 13.62 लाख की नकदी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर आठ लाख रुपए, तंमचे बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कृष्णा कॉलोनी निवासी विकास गोयल की सिम्भावली क्षेत्र में अनमोल ट्रेडर्स की खल- चूरी की दुकान है। पांच दिन पूर्व दुकान में रखें 13.64 लाख रुपए चोर चोरी कर ले गए थे।
गढ़ सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि व्यापारी के यहां हुई चोरी का खुलासा करते हुए सिम्भावली पुलिस ने सादिक ( सिम्भावली) व अमन ( मुरादनगर ) को गिरफ्तार कर
आठ लाख नकद, एक बाइक, तमंचा बरामद किया ।